दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला से लूटा मोबाइल

शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोग दौड़कर आए, लेकिन तब तक बदमाशा मोबाइल लेकर फरार हो गए।
महिला सुचित्रा चक्रवर्ती सेक्टर-110 के लोट्स पनाश में परिवार के साथ रहती है।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे वो आफिस के लिए निकली थी।
नोएडा के सेक्टर-110 के पास एक बाइक सवार लुटेरों ने एक स्त्री से मोबाइल डकैती लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्त्री ने फेस-2 थाने में कम्पलेन की है। वहीं, पुलिस मुद्दे की जांच में जुट गई है और शीघ्र खुलासे की बात कर रही है। साथ ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्विलांस भी प्रारम्भ कर दिया है। डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है। टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही लुटेरों को अरैस्ट कर लिया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सुचित्रा चक्रवर्ती सेक्टर-110 के लोट्स पनाश में परिवार के साथ रहती है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वो ऑफिस के लिए निकली थी। कैब का दरवाजा खोलने से पहले वे अपने किसी कलीग से बात कर रही थी। इस दौरान उसके पीछे से बाइक सवार दो लोग आए और हाथ से मोबाइल खींच कर ले गए। यह पूरी घटना सोसाइटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद से लोगों में खौफ है।
तब तक बदमाशा मोबाइल लेकर फरार हो गए
शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोग दौड़कर आए, लेकिन तब तक बदमाशा मोबाइल लेकर फरार हो गए। बता दें कि सेक्टर-110 के पास काफी सोसाइटी है। पॉश एरिया में हुई घटना से लोग सहमे और डरे हुए हैं। ऐसे में सुबह घटना होने के साथ ही मोबाइल स्नेचिंग का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। बहरहाल पुलिस मुद्दे की जांच कर रही है। स्त्री की कम्पलेन के बाद थाना फेज 2 ने केस दर्ज कर लिया है। धारा 392 के अनुसार एफआईआर दर्ज की गई है। लुटेरों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन हो गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।