गंभीर बीमारी से ग्रस्त पूर्व जनरल परवेज मुशर्रफ की पाकिस्तान वापसी

नई दिल्ली। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को गंभीर रोग से ग्रस्त पूर्व जनरल परवेज मुशर्रफ की पाक वापसी की सुविधा देने की पेशकश की है। इस समय परवेज मुशर्रफ संयुक्त अरब अमीरात के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स ने दुनिया टीवी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बोला है कि सेना ने जनरल मुशर्रफ के परिवार से संपर्क किया और उनके उपचार और उन्हें घर वापस लाने में सहायता की पेशकश की। रिपोर्ट में बोला गया है कि उन्हें एयर एम्बुलेंस में राष्ट्र वापस लाया जा सकता है। टीवी एंकर कामरान शाहिद ने ट्वीट कर लिखा है कि जनरल मुशर्रफ को वापस पाक लाने की सभी व्यवस्थाएं परिवार की सहमति और डॉक्टरों की राय के बाद की जा रही हैं। इसमें एयर एम्बुलेंस भी शामिल है। संस्था (सेना की) अपने पूर्व प्रमुख के साथ खड़ी है।
बता दें कि 1999 से 2008 तक पाक पर शासन करने वाले 78 वर्षीय मुशर्रफ पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया और 2019 में संविधान को निलंबित करने के लिए सज़ा-ए-मौत दी गई। हालांकि बाद में उनकी सज़ा-ए-मौत को निलंबित कर दिया गया था। उनके परिवार ने पुष्टि की है कि पूर्व जनरल हॉस्पिटल में हैं और उनके ठीक होने की आशा नहीं है। एक बयान जारी कर परिजनों ने बोला है कि जनरल मुशर्रफ अपनी रोग (एमाइलॉयडोसिस) की कम्पलेन के कारण पिछले तीन हफ्ते से हॉस्पिटल में भर्ती हैंय वह एक कठिनाई दौर से गुजर रहे हैं जहां रिकवरी संभव नहीं है और अंग खराब हो रहे हैं। उनके दैनिक जीवन में सरलता के लिए प्रार्थना करें।
वहीं शनिवार को रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘जनरल मुशर्रफ की तबीयत खराब होने को देखते हुए उनके घर वापसी में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। पिछली घटनाओं को इस संबंध में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। बता दें कि सत्ता में रहते हुए जनरल मुशर्रफ ने बलूचिस्तान में आजादी की मांग करने वालों के साथ काफी बुरा सुलूक किया। सैकड़ों लोगों की मर्डर कर दी गई। यही कारण है कि सत्ता जाने के बाद में बलूच स्त्रियों ने अमेरिका से जनरल मुशर्रफ को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग की थी।